नई दिल्ली(जनमत).रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 100 रुपए का नया नोट जारी करेगा। पर इस नए नोट को ले कर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को काफी परेशानी आ रही है क्यू की नए नोट के लिहाज से देशभर के 2.4 लाख एटीएम को तैयार करना और इस पर एक अनुमान के मुताबिक 100 करोड़ खर्च होंगे जो की एक सबसे बड़ी चुनौती होगा।
देश में एटीएम का परिचालन करने वाले संगठन सीएटीएमआई ने कहा कि, “100 रुपए के नए नोट से कई चुनौतियां सामने आएंगी। क्यू की अभी 200 रुपए के नए नोट के लिहाज से ही मशीनों को दुरुस्त करने का काम पूरा नहीं हुआ है। हितैची पेमेंट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक ने कहा कि 100 रुपए के नए नोट के हिसाब से एटीएम मशीनों को अनुकूल बनाने में 12 महीने लगेंगे।
ये भी पढ़े –