दिल्ली एनसीआर(जनमत) :- देश की राजधानी दिल्ली में जहाँ तीस हजारी कोर्ट के बाहर बीते शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झडप हुई वहीँ दूसरी तरफ इस मामले में देशभर में वकील इस घटना का विरोध कर रहे थे वहीं दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचे हैं और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पिछले कुछ दिनों से परीक्षा की घड़ी है लेकिन ये हमेशा से रही हैं। हमारे लिए ये अपेक्षा की भी घड़ी है। हमसे सरकार और जनता अपेक्षा करती है और हमने उसे हमेशा पूरा किया वैसे आगे भी करें। ये हमारे लिए प्रतीक्षा की भी घड़ी है। प्रतीक्षा की घड़ी इसलिए भी कि हाईकोर्ट ने जो जांच कमेटी बैठाई है वह न्याय करेगी और हमें देश की न्याय पालिका पर विश्वास बनाये रखने की ज़रुरत है.
इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों से ड्यूटी पर लौटने की अपील भी की है। उन्होंने बताया कि जिस तरह दिल्ली पुलिस को उनके पूरे भाषण के दौरान जबरदस्त नारेबाजी जारी रही। पुलिसवालों ने नारेबाजी की और इस नारेबाजी में नारे लगे कि पुलिस कमिश्नर कैसा हो किरण बेदी जैसा हो और आखिरकार इन नारों के बीच पुलिस कमिश्नर को वापस लौटना पड़ा।
Posted By :- Ankush Pal