दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- देश की राजधानी दिल्ली में जहाँ एक तरफ सारे देश को प्रदुषण से मुक्त किये जाने के नियम कानून बनते हैं तो वहीँ दूसरी तरफ दिए तले अँधेरे वाली बात भी सामने आ रही है. राजधानी में प्रदूषण की स्थिति बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी, गैर सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में पांच नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। फिलहाल प्रदुषण पर शशि थरूर का किया गया ट्विट भी ख़ास चर्चा में हैं, शशि थरूर ने एक फोटो के साथ ट्वीट किया है जिस पर सिगरेट का पैकेट बना है और उसमें सिगरेट के साथ ही कुतुब मीनार निकलता भी देखा जा सकता है।
आपको बता दे कि इसी तस्वीर पर ऊपर की ओर लिखा है कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में.. कुछ दिन तो गुजारो Delhi-NCR में..- दिल्ली टूरिज्म। उसी तस्वीर में नीचे लिखा है डेल्ही इज इंजरियस टू हेल्थ यानी दिल्ली स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। वहीँ देखते ही देखते उनका यह ट्विट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसके मजेदार जवाब भी लोग लिख रहें हैं. फिलहाल राजधानी में प्रदुषण का स्तर जानलेवा बन चुका है.
Posted By :- Ankush Pal