दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- दिल्ली में जहाँ विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है इसी कड़ी में में शाहीन बाग भी सियासत का अखाड़ा बन गया है। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने सीधे शब्दों में कह दिया कि अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो हम एक घंटे में शाहीन बाग खाली करा देंगे।गौरतलब है कि भाजपा ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कठघरे में खड़े करते हुए उनकी खामोशी पर सवाल उठाए। भाजपा ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है।
इस मसले पर दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। जब प्रवेश वर्मा से पूछा गया कि पिछले दिनों मनीष सिसोदिया और केजरीवाल ने शाहीन बाग के समर्थन में होने की बात की थी और कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया कहते हैं कि वो लोग शाहीन बाग के साथ हैं और दिल्ली की जनता ये जानती है कि कुछ साल पहले जैसी आग कश्मीर में लगी थी, जो कश्मीरी पंडितों की बहन बेटियों के साथ हुआ वो यहां भी हो सकता है। शाहीन बाग में लाखों लोग इकट्ठा हो जाते हैं। दिल्ली के लोगों को इसके बारे में सोच समझकर फैसला लेना होगा।
Posted By:- Ankush Pal