नई दिल्ली, (Janmat News): पश्चिम बंगाल से TMC की सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने मंगलवार को लोकसभा में पद की शपथ ली। नुसरत की हाल ही में शादी हुई है और बिल्कुल नई नवेली दुल्हन वाले रूप में नुसरत नज़र आयीं। हाथों में मेहंदी, सुहाग की चूड़ियां, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी के साथ नुसरत के इंडियन वुमन अवतार की ख़ूब चर्चा हो रही है।
पश्चिम बंगाल के बसीरहाट से सांसद नुसरत ने लोक सभा चुनाव निपटने के बाद अपने बॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी की थी। नुसरत ने अपनी शादी को फेयरी टेल कहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके लिखा है- कभी-कभार, एक आम ज़िंदगी में, प्यार हमें परी कथा का एहसास करवाता है। किसी ऐसे शख़्स से प्यार मत करो, जिसके साथ आप रह सकते हो, ऐसे शख़्स से शादी करो, जिसके बिना आप नहीं रह सकते। निखिल जैन, तुम्हारी बीवी बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।
नुसरत के जज़्बात से ज़ाहिर है कि अपनी शादी से वो काफ़ी ख़ुश हैं। नुसरत पश्चिम बंगाल सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा हैं और कई हिट फ़िल्मों की हीरोइन बन चुकी हैं। उन्होंने टीएमसी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ा था और अपने प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से पराजित किया। पेशे से कारोबारी निखिल जैन से उनकी रिलेशनशिप कई साल पुरानी है।
नुसरत के साथ सांसद बनीं दूसरी अदाकारा मिमी चक्रवर्ती ने भी आज (25 जून) को ही पद की शपथ ली। मिमी, नुसरत की गहरी दोस्त हैं। मिमी ने कोलकाता की जाधवपुर सीट से चुनाव जीता है।
बताते चलें कि सांसद चुने जाने के बाद ये दोनों एक्ट्रेसेज़ जब पहली बार संसद पहुंची थीं तो उनकी ड्रेस को लेकर काफ़ी ट्रोलिंग हो गयी थी। लोगों ने उनकी वेस्टर्न ड्रेस को लेकर ताने कसे थे। साथ ही संसद के आगे फोटो लेने पर भी कमेंट किये थे कि संसद कोई सेल्फी लेने की जगह नहीं है। इस बार मिमी भी पूरी तरह भारतीय परिधानों में नज़र आयीं।
Posted By: Priyamvada M