नई दिल्ली(जनमत):- विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित करने के उपलक्ष्य पर उत्तर रेलवे द्वारा आज प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाऊस, नई दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक के दौरान पर्यावरण एथिक्स पर एक चर्चा का आयोजन कर उत्तर रेलवे ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे एवं समस्त मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों , समस्त विभागाध्यक्षों, मुख्य कारखाना प्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रत्यक्ष एवं विडियों कॉन्फेंसिंग के माध्यम से जुड़कर चर्चा में भाग लिया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्तर रेलवे द्वारा ‘’ पर्यावरण नीति‘’ विषय पर चर्चा में कई अहम बिन्दुओं पर महाप्रबंधक एवं आमंत्रित कृष्ण मोहन, सेवा निवृत्त आई0ए0एस अतिथि ने अपने विचारों को सांझा किया। इस अवसर पर आशुतोष गंगल ने पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्तर रेलवे द्वारा किए जा प्रयासों का उल्लेख किया जिसमें सालिड वेस्ट, पानी की बचत तथा ऊर्जा संरक्षण का विशेष उल्लेख किया गया व इसके संबंध में की जा रही कार्यवाई से अवगत कराया|
सतत प्रयास द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न उपायों की सराहना की गई | पर्यावरण को प्रोत्साहित करने के लिए इस अवसर पर एक शॉर्ट आन लाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया| कृष्ण मोहन ने प्रकृति से लेने के साथ ही साथ प्रकृति को देने के महत्त्व का उल्लेख करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु जन भागीदारी व सहयोग पर बल दिया| सबके समुचित प्रयास से ही पर्यावरण संरक्षण सम्भव हो सकेगा| उक्त जानकारी दीपक कुमार(मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी) के द्वारा प्राप्त हुई|