दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते सेंसेक्स बाज़ार में हाहाकार मच गया… इस दौरान कई कंपनियों के शेयर पानी मांगने लगें, शेयर बाजार भारी गिरावट पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,435.14 अंक यानी 3.73 फीसदी की गिरावट के बाद 37,035.47 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 403.15 अंक यानी 3.58 फीसदी की गिरावट के बाद 10,865.85 के स्तर पर खुला। महज एक मिनट में निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।
आपको बता दे कि रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी। इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। निकासी की यह सीमा 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी। पिछले कारोबारी दिन 36.80 के स्तर पर बंद होने के बाद आज यस बैंक का शेयर 33.15 के स्तर पर खुला। इसके बाद सुबह 11:33 बजे यह 30.85 अंक यानी 83.83 फीसदी की गिरावट के बाद 5.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीँ रिज़र्व बैंक कि इस घोषणा के बाद आज यस बैंक का शेयर भारी गिरावट पर खुला। साथ ही इस बैंक के खाताधारकों में भी मायूशी छाई है.