भोपाल(जनमत).देश भर में एक साथ शुरु किया जा रहा डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता ग्राहक के मोबाइल नंबर से ही ऑपरेट होगा. इस पेमेंट बैंक की खासियत ये है की इस में जो भी खाता खुले गा वो जीरो बैलेंस पर भी खुल सकता है.
और इसमें अधिकतम राशि एक लाख तक रखी जा सकती है। डाक विभाग के इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ एक सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में करेंगे। डाक विभाग के निदेशक ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक संचालन के लिए एक कंपनी गठित की गई है। बैंक का आईएफएससी कोड भी लिया गया है। रिजर्व बैंक से जारी गाइडलाइन पर ही बैंक का संचालन होगा। गांव-गांव में जहा बैंक या तो बहुत दूर होते है या बैंक कम होते है वह इस योजना से ई-बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए यह बैंक खोला जा रहा है।
इसमें किराना और सब्जी विक्रेताओं को भी ई-पैमेंट किया जा सकेगा। जिससे पैमेंट बैंक से ई-बैंकिंग को बढ़ावा मिलेगा। डाक विभाग ने सभी पोस्टमैन को खाते खोलने के टारगेट भी दे दिए हैं। अब तक 15 हजार खाते खुल चुके हैं।
ये भी पढ़े –