दुबई(जनमत). टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली का बल्ला पूरी दुनिया मे जमकर बोल रहा है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए विराट कोहली ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 911 रेटिंग अंक हासिल किए.
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में 75, 45 और 71 रनों की पारियां खेलीं, जिससे उन्हें सिर्फ दो अंक मिले, लेकिन यह उन्हें 911 रेटिंग अंक तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त था, जो मार्च 1991 में ऑस्ट्रेलिया के डीन जोंस के 918 अंक के बाद किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक अंक हैं। इसी के साथ वह वनडे में सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने के मामले में छठे नंबर पर आ गए।
लगातार दो शतक की बदौलत इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट ने 03, नाबाद 113 और नाबाद 100 रन की पारियां खेलकर 34 अंक जुटाए। वह कोहली से 93 अंक पीछे हैं। इंग्लैंड के जेसन राय एक स्थान के फायदे से 19वें जबकि कप्तान इयोन मोर्गन दो स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़े –