खेल(जनमत).टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज बन गये हैं. और रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला बरकरार रखा हैं। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं।
इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ तो पीछे छोड़ा। इन सब के बावजूद कोहली ने अपना ही एक रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए। विराट वर्तमान सीरीज के तहत ओवल में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट में बगैर खाता खोले स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार बने।
इस तरह उन्होंने इस सीरीज में 593 रन बनाए। किसी हारी हु्ई सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट के नाम दर्ज है और वे इस बार इसे तोड़ नहीं पाए।
ये भी पढ़े –