खेल- जागत(जनमत) : – मास्को में चल रहे फीफा विश्व कप के फाइनल में क्रोएशिया को फ्रांस ने बेहद रोमांचक अंदाज में हरा दिया है. इस विश्व कप में फ़्रांस वाकई में एक विजेता टीम बनकर उभरी और अपनी विपक्षी टीम क्रोएशिया को नाटकीय मैच में हरा दिया. आपको बता दे की विश्व कप में पहली बार क्रोएशिया खेल रही थी हालाँकि उसे फ्रांस ने हरा दिया और फ्रांस ने 4-2 से शिकस्त दे दी.
वहीँ फ्रांस ने अप्रत्याशित खेल दिखाते हुए दूसरी बार विश्व विजेता का तमगा हासिल कर लिया ।विश्व कप का फाइनल लुज्निकी स्टेडियम में खेला गया था. आपको बता दे की फ्रांस 20 साल बाद विश्व फुटबाल जीतने में कामयाब रहा है. इससे पहले फ्रांस अपनी ज़मीन पर वर्ष 1998 में पहली बार विश्व कप जीता था। अपनी कप्तानी में डेसचेम्प्स ने फ्रांस को विश्व कप जिताया था और वहीँ टीम के कोच के रूप में अपनी टीम को दूसरी बार खिताब दिलाने में भी सफल रहे हैं।