मॉस्को(जनमत). इंग्लैंड ने फुटबॉल विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड ने फुटबॉल विश्व कप में पहली बार पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की। इससे पहले वह तीन बार पेनल्टी शूटआउट में हार चुका था।
जुआन कुआड्रेडो ने कोलंबिया को 2-1 की बढ़त दिलाई, लेकिन मार्कस रशफोर्ड ने गोल दागते हुए इंग्लैंड को 2-2 की बराबरी दिलाई। लुईस मुरियल ने कोलंबिया को 3-2 से बढ़त दिलाई। इंग्लैंड के किरोन ट्रिपियर ने गोल दागते हुए इंग्लैंड को 3-3 की बराबरी दिलाई। सबसे अंत में इंग्लैंड के एरिक डायर ने गोल दागते हुए इंग्लैंड को 4-3 से जीत दिलाई।
ये भी पढ़े –