खेल(जनमत).एशिया कप में ग्रुप-बी के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को अफगानिस्तान ने 136 रनों से हरा दिया है.इस मुकाबले के साथ ही अफगानिस्तान की ये दूसरी जीत है . इस से पहले अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया और अब बांग्लादेश को। अफगानिस्तान टीम ने पहले बलेबाजी करते हुए बर्थडे बॉय राशिद (नाबाद 57) और शाहिदी (58) की हाफ सेंचुरी की बदौलत तय 50 ओवरों में 7 विकेट पर 255 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेश टीम 42.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 119 रन बना सकी। जबरदस्त हाफ सेंचुरी और दो विकेट लेने वाले राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले अपना 20वां जन्मदिन मना रहे राशिद खान और अनुभवी गुलबादिन नैब के बीच 8वें विकेट के लिए 95 रन की तेजतर्रार अटूट पार्टनरशिप की मदद से अफगानिस्तान ने धीमी शुरुआत से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट पर 255 रन का कठिन स्कोर खड़ा किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले अफगानिस्तान की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने शुरू से ही नियमित अंतराल में विकेट गंवाए।
ये भी पढ़े –