खेल(जनमत). शनिवार को राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के स्पिनर बॉलर कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाया हैं । वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में कुलदीप ने पाच विकेट लिए. कुलदीप ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पाच विकेट लिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में एक पारी में पांच या ज्यादा विकेट लेने वाले कुलदीप यादव भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बॉलर बने गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक पारी में पांच या ज्यादा विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार के बाद कुलदीप यादव दूसरे भारतीय बॉलर बने। इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले टिम साउदी (न्यूजीलैंड), अजंथा मेंडिस (श्रीलंका), उमर गुल (पाकिस्तान), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), इमरान ताहिर (पाकिस्तान) और भुवनेश्वर कुमार (भारत) इस ग्रुप में शामिल थे।
ये भी पढ़े –