खेल जगत(जनमत): क्रिस गेल वेस्ट इंडीज के आक्रमकारी तूफानी बलेबाज है जिन्हें दुनिया का बच्चा-बच्चा तक जनता हैं गेल ने अपना पहला एकदिवसीय मैच भारत के विरुद्ध 1999 को खेला और पहला T20 न्यूजीलैंड के विरुद्ध 2006 में खेला था। वही क्रिस गेल दुनिया के पहले ऐसे खिलाडी हैं जिनोने ने आपने पहले ही मैच की पहली बाल पर सिक्स मारा है।
वही गेल के लिए एक बहुत बड़ी खुस खबरी मिली गेल ने ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया ग्रुप के खिलाफ 3 लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर का मानहानि का मुकदमा जीत लिया है। इस मुकदमे में दावा किया था कि गेल ने एक मालिश करने वाली महिला से गलत हरकत की थी।
2016 में फेयरफैक्स मीडिया सिलसिलेवार ने अपने लेखों में गेल पर आरोप लगाया था की उन्होंने सिडनी में 2015 में ड्रेसिंग रूम में एक महिला के साथ गलत हरकत की थी।
गेल ने उन पर लगे आरोप का खंडन किया। न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस ने कंपनी को भुगतान का आदेश देते हुए कहा कि इन आरोप से गेल की छवि ठेस पहुचा है। वही फेयरफैक्स ने अपने बचाओ में कहा कि वह निर्णय के विरुद्ध तुरंत अपील की सोच रहे हैं।
ये भी पढ़े-