मॉस्को(जनमत). बुधवार को फुटबॉल विश्व कप में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया।, जहां रविवार को उसका मुकाबला पूर्व चैंपियन फ्रांस से होगा। क्रोएशिया 1950 (उरुग्वे) के बाद फाइनल में पहुंचने वाला सबसे छोटा देश बना।
किरेन टिपेयर ने पांचवें मिनट में इंग्लैंड को 1-0 से बढ़त दिलाई। 68वें मिनट में इवान पेरिसिच ने क्रोएशिया के लिए बराबरी का गोल दागा। मेंजुकिच ने 109वें मिनट में गोल दागा, जो निर्णायक साबित हुआ।
क्रोएशिया ने इस विश्व कप में लगातार तीसरा नॉक आउट मैच फुल टाइम के बाद जीता। इससे पहले उसने प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क और क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस को पेनल्टी शूटआउट में हराया था। क्रोएशिया एक विश्व कप में तीन एक्सट्रा टाइम मैच खेलने वाला दूसरा देश बना। इससे पहले 1990 में इंग्लैंड ने ऐसा किया था। क्रोएशिया को 1998 विश्व कप के सेमीफाइनल में मेजबान फ्रांस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड का 1966 के बाद फाइनल खेलने का सपना टूट गया। वह 1990 के सेमीफाइनल में भी हार गया