मल्टीमीडिया डेस्क(जनमत). मंगलवार को मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 8 विकेट से हराया। कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी (24/5) के सामने इंग्लैंड मजबूत शुरुआत के बावजूद 8 विकेट पर 159 रन ही बना पाया था। इसके जवाब में केएल राहुल के तूफानी शतक (101 नाबाद) की मदद से भारत ने 10 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था।
टी20 फॉर्मेट में दबदबा रखने वाली टीम इंडिया पिछले 9 सालों से इंग्लैंड में कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। इस दौरान उसे पांच मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा था। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड में टी20 फॉर्मेट में अंतिम जीत आयरलैंड के खिलाफ 10 जून 2009 को दर्ज की थी, जब उसने 2009 टी20 विश्व कप का मैच 8 विकेट से जीता था।
ये भी पढ़े –