खेल जगत(जनमत):– श्रीलंकाई टीम को तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक और झटका लगा स्पिनर अकिला धनंजय इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनंजय के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध माना था। वही अब उन्हें 14 दिनों के अंदर गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट करवाना होगा और यह टेस्ट ब्रिस्बेन में होगा।
धनंजय ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में करियर का सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए 115 रनों पर 6 विकेट लिए थे। श्रीलंका के कोच ने बताया की दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद दुर्भाग्यवश धनंजय तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।
उन्हें 14 दिनों के अंदर गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट करवाना है। वे 20 नवंबर के आसपास ब्रिस्बेन जाएंगे और 23 नवंबर को उनका परीक्षण होगा। तीसरा टेस्ट कोलंबो में 23 नवंबर से खेला जाएगा।
ये भी पढ़े –