नई दिल्ली(जनमत). 31 वर्षीय पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज परविंदर अवाना ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अवाना 2012 में दो अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में खेले, लेकिन वे कोई विकेट नहीं ले पाए।उन्होंने ट्विटर पर संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘भारत और दिल्ली की तरफ से खेलना मेरे लिए गर्व की बात है।
मुझे लगता है कि संन्यास लेने का यह सही समय है और अब युवाओं को भी मौका मिलेगा। मेरी प्रतिभा को पहचान कर टीम में शामिल करने के लिए डीडीसीए के चयनकर्ताओं और सीनियर खिलाडि़यों का धन्यवाद करता हूं।’ उन्होंने 62 प्रथम श्रेणी मैचों 191 विकेट लिए जिसमें पारी में पांच विकेट 10 बार और पारी में 10 विकेट एक बार शामिल हैं। उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 2016 में रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ खेला था। इसके अलावा वे इंडियन प्रीमियर लीग IPL में भी खेल चुके हैं।
ये भी पढ़े –
लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दांव