खेल-जगत(जनमत):- भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया। एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट अपने नाम किए। इस तरह क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाले वे दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अनिल कुंबले और जिम लेकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी। खास बात यह है कि एजाज पटेल का जन्म मुंबई में ही हुआ है। वे परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए, वहां क्रिकेट खेला, राष्ट्रीय टीम में सिलेक्ट हुए और आज भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया। भारत की पहली पारी 325 रन पर सिमट गई है।
IND vs NZ 2nd Test: 325 पर सिमटी भारत की पारी
भारत की पारी के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, जिन्होंने 150 रनों की पारी खेली। मयंक ने 311 गेंदों का सामना किया, 17 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके बाद अक्षर पटेल ने 52 रन और शुभभन गिल ने 44 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई बल्लेबाज असरदार पारी नहीं खेल पाया। कप्तान विराट कोहली के साथ ही चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्वीन खाता भी नहीं खोल पाए।
एजाज पटेल: भारत के सभी 10 बल्लेबाजों का ऐसे किया आउट
- मयंक अग्रवाल: कॉट ब्लंडेल बोल्ड पटेल
- शुभमन गिल: कॉट टेलर बोल्ड पटेल
- चेतेश्वर पुजारा: बोल्ड पटेल
- विराट कोहली: एलबीडब्ल्यू पटेल
- श्रेयस अय्यर: कॉट ब्लंडेल बोल्ड पटेल
- रिद्धिमान साहा: एलबीडब्ल्यू बोल्ड पटेल
- रविचंद्रन अश्विन: बोल्ड पटेल
- अक्षर पटेल: एलबीडब्ल्यू बोल्ड पटेल
- जयंत यादव: कॉट रवींद्र बोल्ड पटेल
- उमेश यादव: नाबाद
- मोहम्मद सिराज: कॉट रवींद्र बोल्ड पटेल