गाजीपुर(जनमत):- महावीर क्रिकेट एकेडमी बनाम लंका क्रिकेट एकेडमी के बीच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया,जिसमें महावीर एकेडमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया महावीर एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते 19.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर सिर्फ 75 ऋण ही बना सकी, महावीर एकेडमी की ओर से अजीत 14 एवं सुधांशु ने 12 रनों का योगदान दिया तथा लंका एकेडमी की ओर से राहुल 3 और शशांक ने 3 विकेट लिए,जवाब में खेलने उतरी लंका एकेडमी की टीम 10.4 ओवरों में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें कुश पांडेय नाबाद 31 और शशांक पांडेय ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया,महावीर एकेडमी की ओर से अजीत ने 1 विकेट लिए, आज के मैच का प्लेयर ऑफ द मैच शशांक पांडेय को बनाया गया,आज के मैच के मुख्य अतिथि गाजीपुर के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विक्रम अग्रहरि एवं सरफराज रहे,मैच के दौरान सीपीसी के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, जीडीसीए के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह (बंटी) एवं सीपीसी के कोच रंजन सिंह, हेड कोच-संजय राय तथा जीडीसीए के पदाधिकारी इमदाद हुसैन(चांद) मौजूद रहे।