इस गेंदबाज ने ध्वस्त किया हरभजन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

खेल जगत

मल्टीमीडिया डेस्क(जनमत). गॉल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा ने खास उपलब्धि हासिल की। रबाडा ने इस मुकाबले में अपना 150वां टेस्ट विकेट हासिल किया और रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करवा लिया। उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

रबाडा ने श्रीलंका की दूसरी पारी में दिलरुवान परेरा को एलबीडब्ल्यू किया, यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 150वां विकेट है। रबाडा टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 23 वर्ष 50 दिन की उम्र में यह सफलता हासिल की। उन्होंने हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। भज्जी ने 2003 में 23 वर्ष 106 दिन की उम्र में 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज रबाडा ने पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखा है। वे वनडे रैंकिंग में भी सातवें क्रम पर हैं।