खेल(जनमत).भारत के विरुद्ध होने वाले प्रारंभिक दो एकदिवसीय मैचों के लिए वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को हटा दिया है. लॉ को उनके द्वारा थर्ड और रिजर्व अम्पायर के विरुद्ध गंदे कमेंट्स के लिए हटाया गया है। उन पर 100 प्रतिशत मैच शुल्क का पेनल्टी लगाया गया और उनके अकाउंट में 3 डीमैरिट अंक जोड़े गए हैं।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच प्रारंभिक दो एकदिवसीय मैच 21 और 24 अक्टूबर को होना है। लॉ पर इसके पूर्व पाकिस्तान के विरुद्ध डॉमिनिका टेस्ट के दौरान इसी प्रकार अंपायरों पर कमेंट्स करने के लिए 25 प्रतिशत मैच शुल्क का पेनल्टी लगाया था और 1 डीमैरिट अंक भी जोड़ा गया था।
कैरेबियाई कोच लॉ हैदराबाद टेस्ट मैच में किरोन पॉवेल को आउट दिए जाने से नाराज थे क्योंकि वे सॉफ्ट सिग्नल की वजह से आउट दिए गए। उन्हें अश्विन की गेंद पर स्लिप में रहाणे के हाथों कैच दिया गया जबकि इसका कोई ठोस सबूत नहीं था कि कैच बम्प था या रहाणे का हाथ गेंद के नीचे आया था।
ये भी पढ़े –