पुलिस ने ली शपथ,हेलमेट लगाकर चलाएंगे दो पहिया वाहन

Uncategorized

हरदोई(जनमत):- हरदोई की पुलिस ऑफिस में एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को सड़क सुरक्षा नियमों के तहत दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए जाने की शपथ दिलाई और आदेश भी दिए कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन नहीं चलाया जाएंगे।सड़क सुरक्षा माह इस समय मनाया जा रहा है और इस माह इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज हरदोई के एसपी ऑफिस में एसपी राजेश द्विवेदी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा माह पर यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाते हुए दोपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए शपथ दिलाई और आदेश भी किया। एसपी ने कहा कि यातायात नियमों के बारे में सभी को पता है और सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए जिससे जीवन सुरक्षित रह सके।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey