मुंबई(जनमत). भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी नजर आई। सपाट खुले बाजार में कुछ ही देर में रिकवरी नजर आई और सेंसेक्स 100 अंक तक चढ़ गया। दिन के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114 अंक चढ़कर 35378 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 10699 के स्तर पर बंद हुआ।
ट्रेड वार की बढ़ती चिंता के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.78 फीसद की गिरावट के साथ 21642 के स्तर पर, शांघाई 1.27 फीसद की गिरावट के साथ 2740 के स्तर पर, हैंगसैंग 2.76 फीसद की गिरावट के साथ 28146 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 2265 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं तीसरी तिमाही के शुरुआत में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 24307 के स्तर पर, नैस्डैक 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 2726 के स्तर पर और नैस्डैक 0.76 फीसद की बढ़त के साथ 7567 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
ये भी पढ़े –