भदोही (जनमत) :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथकी महत्वाकांक्षी योजना के तहत भदोही में मिशन शक्ति के बैनर तले यूपी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का भव्य आयोजन किया गया है जिसमे राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभारी भदोही और दो सर्कल के सीओ व् दर्जनों स्थानीय NGO ने प्रतिभाग किया है। समाज में फैले अंधविश्वास और कुरीतियों सहित बच्चों और महिलाओं को उनके कानूनी हक और सरकार द्वारा तमाम योजनाओं की जानकारी पर ज्ञानपुर तहसील सभागार में बैठक आयोजित किया गया है जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी इलाकों की महिलाओं ने हिस्सा लिया है। योगी सरकार में बच्चों और महिलाओं के प्रति अलग से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसके बारे में आज भी कई क्षेत्रों में लोगों जानकारी ही नहीं है जिसके कारण बच्चों और महिलाओं को न्याय मिलने में देरी होती है।
महिला आयोग की सदस्य भदोही प्रभारी उषा रानी ने बताया की जनपद में सैकड़ों आशा बहुओं के माध्यम से हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ मिले इसके प्रति लोगों में इसका शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए बताया जाए ताकि उन्हें न्याय सही और जल्दी मिल सकें साथ ही साथ कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जो भी बच्चें अनाथ हुए है उनका भरण पोषण योगी सरकार ने उठाते हुए प्रति माह 4 हजार रुपए देने और पहले से चल रही अन्य योजनाओं का लाभ देने पर जोर दिया है ताकि अनाथ बच्चों को सही दिशा में पढ़ाई लिखाई और उनका खानपान हो सके। महिला आयोग की सदस्य भदोही प्रभारी ने बताया की आज भी महिलाओं से जुड़े दर्जनों केस सामने आए थे जिसमें सारे मामलों को मौके से ही बातचीत कर खत्म करा दिया है।
REPORTED BY:- ANKUSH PAL REPORTED BY:- ANANDA TIWARI