हरदोई(जनमत):- गलत सूचनाएं देकर शस्त्र लाइसेंस जारी कराने वालों पर अब यूपी पुलिस का शिकंजा कसने शुरू हो गया है। इसी क्रम में हरदोई जिले के एक बड़े सपा नेता पर यूपी पुलिस ने कार्यवाही की है और उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट को खोल दिया है। हरदोई पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोले की ये कार्यवाही सपा नेता ब्रजेश वर्मा टिल्लू पर की है। सपा नेता पर आरोप है कि उन्होंने 2016 और 2019 के बीच नागालैंड से राइफल और पिस्टल का शस्त्र लाइसेंस गलत सूचनाएं देकर हासिल किया है।
बताते चलें कि ब्रजेश वर्मा टिल्लू 2022 विधानसभा चुनावों में बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रह चुके है और वह वर्तमान में जेल में बंद हैं। ब्रजेश वर्मा की हिस्ट्रीशीट पुलिस ने मल्लावां कोतवाली में खोली हैं। सपा नेता पर आरोप है कि उन्होंने 2016 और 2019 के बीच नागालैंड से राइफल और पिस्टल का शस्त्र लाइसेंस गलत सूचनाएं देकर हासिल किया है।दरअसल कुछ दिन पहले लखनऊ में जब एसटीएफ ने सपा नेता ब्रजेश वर्मा को गिरफ्तार किया था तो उनकी एसयूवी में विधानसभा का पास लगा था यह पास फर्जी पाया गया था। सपा नेता ब्रजेश वर्मा टिल्लू मल्लावां कोतवाली के देवमनपुर के रहने वाले हैं और उनकी गिनती जिले के बड़े सपा नेताओं में होती है।इधर हिस्ट्रीशीट खुलने से सपा खेमे में खलबली मच गई है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey