भदोही/जनमत 23 अक्टूबर 2024। जिले में कॉलेज के प्रिंसिपल की दो बदमाशों ने बीते सोमवार को गोली मारकर हत्या कर आसानी से फरार हो गए। पुलिस विभाग मामले की तह तक पहुंचने में अब तक असफल रही। जिसका असर यह रहा कि एक दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारे का पता नहीं लगा सकी। मामले का जायजा लेने एडीजी भदोही थाना पहुंचे,जहां पुलिस प्रशासन से मामले में की गई कार्यवाही का जायजा लिया। भदोही पहुंचे एडीजी ने कहा कि हम जल्द ही हत्यारे का पता लगा कर लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे।
प्रिंसिपल की हत्या के बाद पहुंचे एडीजी ने जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं की जांच पड़ताल कर रही है। जो भी घटना हुई है वह दुखद है। कहीं ऐसा भी हो सकता है कि इनका कोई पारिवारिक रंजिश रही हो जो सामने नहीं आ रहा है। जल्द ही इसका अनावरण कर दिया जाएगा। मामले का खुलासा होते ही लोगों के सामने कर दिया जाएगा। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
बतादें कि श्री इन्द्राबहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक और काशी प्रांत का क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह बघेल ने बताया कि योगेंद्र बहादुर सिंह हमारे ही कालेज में प्रिंसिपल थे। पुलिस पूरी तरह से मामले में मुस्तैदी से काम कर रही है। और सभी उच्चाधिकारी हमारे संपर्क में है। एक प्रतिष्ठित कॉलेज के प्रिंसिपल की दिनदहाड़े हत्या की गई है। यह एक बड़ा मामला है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी मामले में सीधे नजर रखे हुए है। एडीजी मामले की समीक्षा करने आए हुए है। हमारा विश्वास पुलिस प्रशासन, सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी पर है। अति शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश होगा। विद्यालय के प्रति समर्पण कुशल व्यवहार रहा है। ऐसे में हम यह नहीं कह सकते हैं कि किसी से इनका कोई दुश्मनी रही होगी। घटना की आशंका कही भी नहीं थी। उन्हें न कोई कभी धमकी मिली थी और नहीं कोई इनका रिकॉर्ड आपराधिक रहा। इसलिए हम पुलिस को गलत नहीं ठहरा सकते है। लेकिन हमें विश्वास है सरकार और माननीय मुख्यमंत्री पर अतिशीघ्र ही मामले का पर्दाफाश होगा।
हालांकि जनपद पुलिस अभी तक घटना के किसी भी क्रम तक नहीं पहुंच पाई है। लेकिन पुलिस दावा कर रही है कि हम हत्यारे को पकड़ कर लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे। पुलिस का कहना है कि हम मामले का क्लू तैयार कर रहे है।
REPORTED BY – ANAND TIWARI
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR