आतंक का पर्याय दीपू नट पुलिस मुठभेड मे साथी सहित गिरफ्तार

Uncategorized

उरई(जनमत):- सदर कोतवाल शिव कुमार राठौर और उनके हमराही पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर करमेर रोड स्थित अंडर पास के पास दो संदिगध बदमाशों को पकड़ा | लेकिन वेदोनोबदमाश पुलिस दल पर फायर करने लेगे| पुलिस दल ने मुठभेड कर दोनो से पूछताछ की तो वे शातिर बदमाश दीपू नागर निवासी सरसौखी तथा किशन निवासी कहटानिकले| पूछताछ वतलाशी लेने पर उनके पास सोने चांदी के जेवर  दो अवैध तमंचा एकखोखे| तथातीनजिंदा कारतूस निकले इसके अलवा 04 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई| कोतवाल शिव कुमार राठौर ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में इन दोनों शातिर बदमाशों ने स्वीकार किया चोरी करके तथा अन्य बदमाशी के काम करके अपना और अपने परिवार का खर्च चलाते थे|

शातिर बदमाश दीपू नागर ने स्वीकार किया की ग्राम सरसों की खेती उनके रिश्तेदार सर्वेंद्र नट और रवि मिलकर पहले घरो की रेकी करते थे| इसी तरह कोई मोटर सायकिल वाला मोटरसाइकिल खड़ी करके देर के लिए बाजार में या न जगह चला जाता था तो वह उस मोटरसाइकिल की भी देखी करके मौका मिलते ही चुरा लेतेथे | उन्होंने बताया कि उन्होंने मां अप्रैल मै उरई के मोहल्ला राजेंद्र नगर में रहने वाले बल सिंह के घर को चिन्हित किया था फिर उसकी देखी की थी और 30 अप्रैल की रात हम लो|गों ने चोरी का अंजाम दिया था| उन्होंने कहा हमने जो भी सोने चांदी के जेवर पुलिस को दिए हैं अभी और भी माल रवि और सर्वेश के पास है| शातिर बदमाश केशन निवासी ग्राम कहटा कहा कि दीपू नागर जोकहरहे है वह एकदम सचहै|

पुलिस ने पूछताछ करके इन दोनों शातिर बदमाशों की निशानदेही पर चोरी के चार मोटरसाइकिल भी बरामद की इसके अलावा तलाशी में इनके पास से दोअवैध तमंचे जिनमे एक 315 बोर जिसमे एककारतूस तमंचे की नाल मे फंसा हुआ| एक अवैध तमंचा 32 बोर और तीन जिन्दाकारतूस भी बरामद हुए| सोने के आभूषणों में एकमंगलसूत्र चार सोने की अंगूठियां एक अदद सोने के बॄजबाला , 2 जोड़ी तोड़िया चांदी के और चांदी के 10 सिक्के भी बरामद हुए इसके अलावा अभी बहुत सारा सोने चांदी का सामान चोरी की रेकी करने वाले सर्वेंद्र नट और रवि नट जो दीपू के रिश्तेदार है| मालूम हो कि ग्राम सरसोंखी मे दीपू नट और उनके साथियों का कितना आतंक है कि कई शरीफ लोग गांव छोड़कर पलायन कर गए दीपू नट गांव के बाहर जो किले जैसा मकान बनवाया है|

उसमें कालपी और उरई की ओर से आने वाले वाहन बाहर ही बाहर उसके घर के अंदर चले आते हैं और पूरे गांव को कुछ पता नहीं चलता रात में गांव वालों के हिम्मत भी नहीं है कि वह शातिर सरगरा दीपू नट के घर की ओर देख भी सके| पुलिस ने बताया कि दीपू नागर उर्फ नट और शातिर बदमाश किशन के खिलाफ एक एक दर्जन अपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है पिछले दिनों ही अपराध के एक मामले में दीपू नेट और उसके साथी हमीरपुर में जेल में भी रहे हैं| बराल पुलिस द्वारा इतने शातिर अपराधियों को पकड़े जाने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर है|

Reported By:- Sunil Sharma

Posted By:- Amitabh Chaubey