अयोध्या (जनमत):- देश में समान नागरिक संहिता कानून बनाए जाने की मांग को लेकर हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरु एक मंच पर आएं तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर संयुक्त रूप से मांग उठाई इस मौके पर इकबाल अंसारी ने जगत गुरु परमहंस आचार्य को राम दरबार भेंट किया तो जगत गुरु परमहंस आचार्य ने बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को भगवा साथ भेंट कर सम्मानित किया।
कंफर्म जगत गुरु परमहंस आचार्य ने बताया कि देश में हर कोई चाह रहा है कि समान नागरिक संहिता लागू हो देश विरोधी पाक परस्त और आतंकवादियों के समर्थक ही केवल समान नागरिक संहिता का विरोध कर रहे हैं। जगतगुरु ने कहा कि शासन नागरिक संहिता लागू करने के लिए विगत कई वर्षों से असमंजस की स्थिति चल रही है जबकि सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा की सरकार को कई बार निर्देशित किया गया है। बाबरी मस्जिद के पूर्व पत्रकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि हमारे देश में एक सिक्का चलता है तो कानून भी एक होना चाहिए सभी जाति और धर्म के लोग देश में बसे हुए हैं|
हमारी और हमारे अयोध्या के साधु-संतों की मांग है कि सरकार जो भी नियम लाये वो पूरे देश में सभी के लिए एक हो हिंदुस्तान में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी लोग संविधान को मानने वाले हो। अंसारी ने कहा कि पूरे देश की भलाई के लिए हम यह मांग कर रहे हैं कि हमारा देश एक कानून से चलेगा तो देश तरक्की करेगा हम चाहते हैं कि सरकार समान नागरिक संहिता लागू करें जिससे कि लोगों का भला हो।