गोरखपुर (जनमत) :- गीता प्रेस के नाम पर एक बार फिर से फ्रॉड का मामला सामने आया है, अभी कुछ दिनों पहले गीता प्रेस के कल्याण पुस्तक में आपत्तिजनक फोटो के जरिए गीता प्रेस को बदनाम करने की कोशिश की गई थी, फिर अब एक नया मामला आया है, जो की गीता प्रेस के काफी फेमस कल्याण पत्रिका के नाम से फर्जीवाड़ा किया गया है, गीता प्रेस का नाम देकर कल्याण पत्रिका के रसीद में वार्षिक सदस्य बनने को लेकर 300 की रसीद काटी जा रही है, जो की पूरी तरीके से फर्जी है.
यह मामला तब सामने आया जब गीता प्रेस का एक श्रोता ने गीता प्रेस में फोन कर इसकी जानकारी दी, तो पता चला कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की दुकान में आकर मध्य प्रदेश का रहने वाला एक जालसाज फर्जी तरीके से गीता प्रेस का रसीद छपवा कर उसके जरिए कल्याण पत्रिका के वार्षिक सदस्य बनने क के नाम पर शुल्क ले रहा है, जो की पूरी तरह से फर्जी है, क्योंकि गीता प्रेस अपने गीता प्रेस या फिर किसी ऑथेंटिक बुक डिपो पर ही रजिस्ट्रेशन करता है, किसी के घर या दुकान पर जाकर नहीं इस पूरे मामले को लेकर अब गीता प्रेस के ट्रस्टी देवी दयाल की माने तो इन्होंने यहां के साइबर सेल में शिकायत की है, साथ ही मध्य प्रदेश के डीजीपी से भी संपर्क किया जा रहा है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…