जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए दिलाई गई शपथ

जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए दिलाई गई शपथ

Uncategorized

औरैया(जनमत):- औरैया शहर के 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में गांधी जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीनस्थों को कुष्ठ रोगियों की मदद करने की शपथ दिलाई। ओरैया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि जिला प्रशासन इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

बताया कि कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत ही आसान है और यह रोग साध्य है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके लोग उन्हें खोजने में जिला प्रशासन की मदद करें, जिससे कि वह सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए उनका उपचार कर सकें। वहीं उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करना है। व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े भेदभाव को समाप्त करने और समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए वह पूरा योगदान देंगी।

कहा कि सघन कुष्ठ रोगी खोज एवं निगरानी अभियान एक माह तक चलाया जाएगा जो एक फरवरी से प्रारंभ होकर घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोजने का काम अस्पताल की टीमें करेंगी। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर शिशिर पुरी, सीएमएस राजेश मोहन गुप्ता के अलावा अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद रहा। इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान गरीब लोगों को कंबल भी वितरित किए गए।

Reported By:- Arun Bajpai

Posted By:- Amitabh Chaubey