प्रतापगढ़(जनमत):- रक्तदान संस्थान द्वारा गणतंत्र दिवस, वसंत पंचमी एवं महामाया धाम खूझीकला के 11वें वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के व्यवस्थापक फूल चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न करवाया गया। स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से अनिल पांडेय (जिलाध्यक्ष-परशुराम सेना) मो. अनीस (एक्स-रे टेक्नीशियन-जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़) द्वारा रक्तदान करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में तैनात डॉ. एल के मिश्रा, डॉ हरिओम, रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय,वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन पवन नंदन भट्ट, शिवम, श्रद्धा,काउंसलर कुसुमलता गुप्ता, वार्ड बॉय अजय यादव व महेंद्र कुमार, वाहन चालक विशंभर नाथ शर्माआदि लोग मौजूद रहे।संस्थाध्यक्ष ने समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ एल के मिश्रा ने कहा कि देश के प्रत्येक युवा को वर्ष भर में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। जिससे कि शरीर में नई रक्त कणिकाएं उत्पन्न होती हैं।जिससे शरीर विकार मुक्त होता है।
डॉ हरिओम ने कहा कि मैं रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जो प्रतापगढ़ जनपद में लोगों का जीवन बचा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष स्वयं अब तक 22 बार रक्तदान कर चुके हैं। जो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। रक्तदान संस्थान द्वारा डॉ हरिओम को संस्थान का स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।