निवेशकों के साथ सेबी के विरुद्ध धरना

Uncategorized

अयोध्या (जनमत):-सहारा इण्डिया कर्मचारियों ने निवेशकों के साथ सेबी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर सांसद लल्लू सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सेबी के पास फंसा सहारा का 24 हजार करोड़ रुपये वापस दिला कर लाखों निवेशकों और सहारा कार्यकर्ताओं को राहत दिलाने का आग्रह किया गया है।सांसद लल्लू सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सहारा कार्यकर्ता बीते साढ़े चार दशकों से अपने-अपने क्षेत्रों में रेहड़ी, खोमचे वालों, छोटे दुकानदारों और निम्न मध्यमवर्ग के लोगों से धन निवेश कराकर उनमें संचय की भावना उत्पन्न करते आ रहे हैं।सहारा अभिकर्ता अपने संस्थान के माध्यम से इन दशकों में धन संचय कराने वाले निवेशकों को बेहतर लाभांश भी उपलब्ध कराते रहे हैं। तमाम निवेशकों ने सहारा संस्थान से मिले लाभांश के बूते अपने व्यवसाय में भी वृद्धि की है।

साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के अतिरिक्त निजी स्वामित्व के घर, मकान भी बनाये हैं। इस संस्था में निवेश करने वालों को तो लाभांश मिला ही है, अनगिनत शिक्षित युवाओं व बेरोजगारों का सहारा कार्यकर्ता के रूप में घर परिवार भी पोषित हुआ है और वह एक बेहतर जीवन जी सके हैं।उक्त ज्ञापन में कहा गया है कि विगत आठ वर्ष से सहारा-सेबी विवाद ने उन सबके साथ ही निवेशकों के जीवन में भी उथल पुथल पैदा कर दी है। सहारा कार्यकर्ता भुखमरी की कगार पर आ गए हैं, जबकि संस्थान के सेबी में फंसे 24 हजार करोड़ रुपयों की वजह से निवेशकों के भुगतान में भी अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। इस समूचे घटनाक्रम के पीछे सेबी के कुछ अधिकारियों की हठधर्मिता उत्तरदायी है।ज्ञापन में सांसद लल्लू सिंह से सहारा कार्यकर्ताओं, निवेशकों व सेबी के कुछ अधिकारियों की हठधर्मी कार्यशैली से उत्पन्न इन स्थितियों से केन्द्र सरकार को अवगत कराने का आग्रह किया गया है। इस मामले पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अगले पखवारे प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात होनी है। मुलाकात के दौरान वह इस मुद्दे को निसंदेह उनके सम्मुख रखते हुए मामले के प्रभावी निस्तारण के लिए उनसे उदार हस्तक्षेप का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि सहारा के लाखों कर्मचारी व करोड़ों निवेशक इस समस्या के कारण परेशान हैं। प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री से मिलकर इस ज्वलन्त समस्या के समाधान हेतु प्रयास किया जायेगा।

Reported By –  Azam Khan

Published By _ vishal mishra