इंडिया गठबंधन में आई दरार..राहुल के नेतृत्व पर उठा सवाल ? राहुल हुए साइड, दीदी करेंगी गठबंधन की अगुवाई

पश्चिम बंगाल राजनीति

बीजेपी के बढ़ते कुनबे को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन का गठन किया लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब अलायंस के भीतर ही भारी विवाद पैदा हो गया है. जिस तरह से लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने अच्छी जीत हासिल की थी. उसके बाद ऐसा लग रहा था कि अब एनडीए की मुश्किलें बंढ जाएंगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. संसद में सभी दलों के मत अलग-अलग हैं सपा लगातार संभल के मुद्दे को तवोज्जों देने पर लगी हुई है तो वहीं टीएमसी लगातार बीजेपी को बांग्लादेश के मुद्दे पर घेर रही है तो वहीं कांग्रेस अंबानी और अडानी के मुद्दे पर अड़ा हुआ है. यही नहीं अब तो खुद आरजेडी के प्रमुख लालु प्रसाद यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने को लेकर समर्थन किया है.

 

वहीं अलायंस की घटक पार्टी एनसीपी-एससीपी के प्रमुख शरद पवार ने टीएमसी की ममता बनर्जी की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वह गठबंधन का नेतृत्व करने में सक्षम हैं. तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी मानना है कि अलायंस रहना चाहिए लेकिन एक बार ममता बनर्जी को गठबंधन के नेतृत्व को मौका देना चाहिये . वहीं ममता बनर्जी का भी कहना है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे इसे सुचारू संचालन को सुनिश्चित करेंगी. वह पश्चिम बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन वह इसे बंगाल से ही चला सकती हैं. लेकिन काग्रेस का मानना है कि ममता बनर्जी सिर्फ बंगाल तक ही सीमित हैं केंद्र में उनका कोई वजूद नहीं है. आपको बता दें कि जबसे कांग्रेस को हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार मिली है तबसे पार्टी की सांख पर सवाल उठने लगे हैं महाराष्ट्र चुनाव के बाद खुद पीएम मोदी ने भी काग्रेंस को परजीवी पार्टी कह दिया था. हालांकि इन सभी तथ्यों से परेह ये देखना होगा कि क्या इंडिया गठबंधन रहेगा या फिर खत्म हो जाएगा और इसी के साथ ये भी देखने वाली बाता होगी कि क्या ममता बनर्जी को अलायंस की कमान मिलेगी या नहीं.

Published by Priyanka Yadav