यूपी के साधुओं की बंगाल में भीढ़ ने की “पिटाई”…

क्षेत्रीय समाचार पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल  (जनमत) :- पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में तीन साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है। तीनों साधु उत्तर प्रदेश के हैं और मकर संक्राति के लिए11 जनवरी को  किराए की एक बोलेरो से गंगासागर जा रहे थे। इसी बीच गौरांगडीह के पास तीन लड़कियों से साधुओं ने कुछ पूछताछ की लेकिन भाषा की विवधता के चलते कुछ  गलतफहमी हुई और लड़किया अचानक घबराकर  चिल्लाते हुए भागीं। जिसके बाद लोगो की अचानक भीढ़ एकजुट हो गयी और साधुओं को पकड़कर करीब के मंदिर ले जाकर नग्न कर बुरी तरह  मारपीट करने लगी. साधू हाथ जोड़कर भीढ़ से रहम की भीख मांगने लगे. इस दौरान इनकी गाडी में भी जमकर तोड़फोड़ की गयी. हालाँकि मामले में कार्यवाही करते हुए स्थानीय  पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और कार्यवाही जारी है.

भाजपा ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। पार्टी ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्या बंगाल में हिन्दू होना गुनाह है। ममता बनर्जी घटना पर चुप क्यों हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए। इसके लिए आप जिम्मेदार हैं। पश्चिम बंगाल की मंत्री ने कहा कि इन लोगों पर बच्चे अगवा करने का आरोप था। इसलिए लोगों ने पीटा।पुरुलिया के SP अविजीत बनर्जी ने बताया कि तीन साधु किराए की एक बोलेरो से जा रहे थे। गौरांगडीह के पास तीन लड़कियां पास के काली मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थीं। साधुओं की गाड़ी इनके पास जाकर रुकी और उनसे कुछ पूछा। भाषा की वजह से कुछ गलतफहमी हुई और लड़कियों को लगा कि साधु उनका पीछा कर रहे हैं। वे वहां से चिल्लाते हुए भागीं। इसके बाद स्थानीय लोग साधुओं के पास पहुंचे और उन्हें पास के एक मंदिर ले गए। इस दौरान भीड़ ने उनसे पूछताछ की और मारपीट शुरू कर दी। कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया। पुलिस ने साधुओं को भीड़ से बचाया और उनकी शिकायत पर FIR दर्ज की है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…