गोरखपुर(जनमत):- मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में फाईलेरिया नियंत्रण इकाई गोरखपुर स्वास्थ्य टीम के द्वारा सूरजकुंड, गोरखपुर में फाइलेरिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फाइलेरिया से संबंधित रोगीयों का खून जांच किया गया, जिसमे शहर के अधिकांश लोगो ने फाईलेरिया की जांच करायी।
जिसमे सूरजकुंड के वर्तमान सभासद मेतिन अहमद ने भी खून जांच कराया और दवा वितरण भी किया। फाइलेरिया नियंत्रण इकाई गोरखपुर से स्वास्थ्य टीम इस प्रकार से उपस्थित रहे।
नाम —अजय कुमार पाण्डेय (बरिष्ठ लैब टेकनिशियन ) सतीश मिश्रा (लैब टेक्निसीयन ) रवि प्रताप शर्मा (लैब टेक्निसियन )अभिषेक मिश्रा (फाईलेरिया इंस्पेक्टर )अंजनी मिश्रा (फाईलेरिया इंस्पेक्टर )अभय वर्मा (फाईलेरिया इंस्पेक्टर )आदि मौजूद रहे।