बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में धारा 144 लागू

बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में धारा 144 लागू

Uncategorized

मथुरा(जनमत):- 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में धारा 144 लागू कर दी गई है इसके साथ ही गड़बड़ी फैलाने वाले 8 से ज्यादा लोगों को हाउस अरेस्ट किया गया है। पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से चाक चौबंद है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास मल्टी लेवल सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। नवागत पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पांडे खुद हद स्थिति पर बारीकी से निगाह बनाए हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कोई भी गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी इसके लिए सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगाह रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले कई लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ f.i.r. की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर भी कार्यवाही की जा रही है। नवागत एसएसपी ने कहा कि पूरा क्षेत्र पुलिस की निगरानी में है किसी भी नए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Reported By:- Sayyed Jahid

Posted By:- Amitabh Chaubey