लग्जरी कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

Uncategorized

महाराजगंज (जनमत) :- यूपी के महाराजगंज के श्यामदेउरवा पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना (आईपीएस) के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा धर्मेन्द्र कुमार सिंह व एसओजी/स्वाट टीम के प्रयास से अन्तर्राज्यीय वाहन चोरो की गिरफ्तारी के साथ साथ तीन लग्जरी कार बरामद करने में सफलता मिली है।श्यामदेउरवा पुलिस के अनुसार वाछिंत अभियुक्त व नववर्ष के दृष्टिंगत संदिग्ध वाहनो के चेकिंग हेतु परतावल बाजार में मौजूद थे जहाँ स्वाट व एसओजी टीम भी संदिग्धो की तलाश मे परतावल बाजार पर ही मिली।

पुलिस द्वारा नववर्ष के दृष्टिंगत शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा कर रहे थे कि मुखबीर द्वारा बताया गया की कुछ लोग कार लेकर गोरखपुर से भटहट होते हुए महराजगंज के रास्ते नेपाल कार को बेचने जाएगे। मुखबीर खास के सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चौकी परतावल के आगे महराजगंज रोड पर छातिराम छठ घाट के पास वाहन चेकिंग करने लगे की चेकिंग के दौंरान तीन कार (लग्जरी) जिसमें से दो क्रेटा व एक स्विफ्ट बरामद कर चार अन्तर्राज्यीय चोरो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों का नाम सौरभ सिंह उर्फ अभिषेक पुत्र उमेंश कुमार सिंह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी गविरार थाना रघुनाथपुर जिला सिवान बिहार व स्थाई निवासी बहुला मोती बाजार रानीगंज थाना बनबहाल जिला पंश्चिम वर्धमान (पश्चिम बंगाल), प्रिन्स कुमार सिंह पुत्र श्याम कुमार सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी कर्णपुरा आमडाढी थाना एकमा जनपद छपरा सारण (बिहार), राहुल कुमार सिंह पुत्र अरविन्द सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी कर्णपुरा आमडाढी थाना एकमा जनपद छपरा सारण (बिहार), विनित कुमार सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी कर्णपुरा आमडाढी थाना एकमा जनपद छपरा सारण (बिहार) व अस्थाई पता मोहल्ला रांची रातुचट्टी SBL गेट सिवाला क्वाटर थाना रातु जनपद रांची (झारखंड) उम्र करीब 21 वर्ष है.

पुलिस को आरोपियों में सौरभ सिंह ने बताया कि सोनू गीरी जो जिला पश्चिम बर्दमान, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जो पेशे से बिल्डर है, और उसकी कम्पनी का नाम ड्रीम च्वाईस कम्पनी है उसी ने मुझे बेचने के लिए 08 गाडिया दिया था । जिसमें से कई गाड़ियो को मैने पश्चिम बंगाल व बिहार में बेच दिया है और इन गाडियो को हम लोगों ने देवरिया व मऊ में 3 लाख 70 हजार में बन्धक रख दिया था । तत्पश्चात सोनू गिरी द्वारा बताया गया कि गाडियों को जहाँ बन्धक रखे हो वहाँ से जितना जल्दी हो सके गाडियों नेपाल ले जाकर बेच दो तब मै अपने साथियों/रिश्तेदारों के साथ आज मऊ व देवरिया से बन्धक गाडियों लेकर नेपाल बेचने हेतु जा रहा था। अपना जीविका चलाने हेतु लोगो की गाडियो को धोखाधड़ी कर व चोरी कर अलग अलग राज्यो व नेपाल में बेचकर अपना जीविका चलाते है।

REPORT- NAVEEN MISHRA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…