विकसित भारत संकल्प यात्रा का होगा आयोजन : डीएम

Uncategorized

ललितपुर(जनमत):- शासन के निर्देशानुसार जनपद में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु आउटरिच गतिविधियों के माध्यम से लोगों में जनजागरुकता बढ़ाने के लिए दिनांक 15 से 26 नवम्बर 2023 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जनपद की चयनित ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है, जिसके लिए ग्राम पंचायतवार एवं भारत सरकार द्वारा प्रेषित वैन के संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जा चुके हैं। कार्यक्रम ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान, समूह सखी, बी0सी0 सखी, एएनएम आदि की उपस्थिति में सम्पन्न कराये जायेंगे।

उन्होंने सम्बंधित विभागों के दायित्व निर्धारित करते हुए कहा कि उक्त आयोजन के सम्बंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं, सभी नोडल अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ आयोजन को वृहद स्तर पर सम्पन्न करायें, स्टॉलों के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करें, साथ ही पारदर्शी तरीके से नये लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करें, ताकि शासन की मंशानुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आयोजन के उपरान्त आयोजन सम्बंधी फोटो, वीडियो, जीओ टैगिंग आदि पोर्टल पर अपलोड भी करायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में सभी विभागों के सामन्जस्य से सम्पूर्ण स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग विजेता रैली, सुपोषित परिवार पोषण मेला, अन्नप्रासन, संतुलित आहार, स्वच्छता अभियान, कृषि महोत्सव/मेला, किसान बाजार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा एक संकल्प, शिक्षक पुरस्कार, डिजिटल साक्षरता, जॉय ऑफ लर्निंग स्कूल, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आजीविका मेला, उत्पाद प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, वित्तीय साक्षरता, ई-कॉमर्स, प्रधनानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, पीएम मुद्रा लोन, स्टैण्डअप, स्टार्टअप, स्वामित्व योजना, घरौनी, जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्वला योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का प्रचार, वनाधिकार अधिनियमि के तहत पट्टों का वितरण, उजाला एवं सौभाग्य योजना, सहकारी समितियां, ग्रामीण संवाद, पशु टीकाकरण एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का वृहद आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, सीएमओ डॉ0 इम्तियाज अहमद, पीडी डीआरडीए एके सिंह, डीडीओ केएन पाण्डेय, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, डीडीएजी वसंत कुमार दुबे, ईओ निहालचन्द्र, बीएसए रामपाल सिंह, डीआईओ एनआईसी अशोक सक्सेना सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Reported By:- Surya Kant Sharma

Posted By:- Amitabh Chaubey