सरकारी गाड़ी के माध्यम से चोरी की वारदात को दिया जा रहा था अंजाम

सरकारी गाड़ी के माध्यम से चोरी की वारदात को दिया जा रहा था अंजाम

Uncategorized

मथुरा (जनमत ) :- ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा से है जहाँ मथुरा के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ई रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को धर दबोचा है | जिनके कब्जे से चोरी की गई एक दर्जन बैटरी हुई है साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी को भी बरामद किया गया है | मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं | अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है | थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विगत कई दिनों से हो रही की रक्षा से बैटरी चोरी का खुलासा करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है |

जिनके कब्जे से चोरी की गई एक दर्जन बैटरी और उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी को भी बरामद कर लिया है | बता दे कि बीते कई दिनों से मथुरा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ई-रिक्शा से बैटरी चोरी की वारदातों को अंजाम देकर अज्ञात फरार घूम रहे थे | जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर मामले का खुलासा करने के लिए लगाया गया था | पुलिस द्वारा की गई कड़ी मशक्कत के बाद 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है | बड़ी बात यह है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों द्वारा सरकारी गाड़ी का उपयोग किया जा रहा था | चोरों के पास से बरामद हुई गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार व आगरा नगर निगम लिखा हुआ है | पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए बताया है कि पकड़े गए अभियुक्तों में अरुण जोकि आगरा नगर निगम की अधिकारी के यहाँ  गाड़ी चलाने का कार्य करता है काम खत्म होने के बाद गाड़ी को अपने साथ घर ले आया करता था |

जिसके बाद तीन अन्य अपने साथियों के साथ मिलकर मथुरा जनपद में ई-रिक्शा से बैटरी चोरी कर आसानी से सरकारी गाड़ी के माध्यम से निकल जाते थे लेकिन पुलिस द्वारा की गई कड़ी मशक्कत के बाद चारों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है |

Reported By :- Sayyed Jahid

Published By :- Vishal Mishra