लखनऊ(जनमत): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिद्धार्थनगर दौरे से एक दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के नव नियुक्ति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह के सरकारी अस्पतालों के औचक निरीक्षण करने से अधिकारियो के हाथ – पाव फूल गए। दरअसल मंत्री जी यह कोई प्रायोजित निरीक्षण नहीं था। यही वजह थी कि सिद्धार्थनगर जाते वक्त रास्ते में पड़ने वाले कई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर जय प्रताप सिंह ने अचानक छापेमारी की।
ऐसा करने के पीछे का मकसद साफ़ था कि हर मरीज को सही और समय पर इलाज मिल रहा है कि नहीं। इसकी सत्यता परखने के लिए ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने पहले बस्ती के हरैया और कप्तानगंज सीएचसी का निरीक्षण किया। यहाँ पर जरुरी निर्देश देने के बाद जयप्रताप सिंह का काफिला सिद्धार्थनगर के बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर रुका। यहाँ पर पूछ्ताछ के दौरान अधीक्षक के अनुपस्थित होने की जानकारी उन्हें दी गई। अधीक्षक यहाँ अनुपस्थित क्यों थे इसका भी कोई संतोषजनक जवाब न पाकर जय प्रताप सिंह ने सीधा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी से फोन पर बात की और उनको भी मामले में अवगत कराया साथ ही कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर साफ – सफाई रखने के साथ ही प्रत्येक मरीज को सही दवा और उनसे अच्छा व्यवहार करने का भी निर्देश दिया है।
अमिताभ चौबे
chaubeyamitabh0@gmail.com