बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने लगाया नाइट कर्फ्यू

Uncategorized

अयोध्या (जनमत):- कोरोना वायरस का संक्रमण रामनगरी अयोध्या में भी बढ़ने लगा है। ऐसे में अयोध्या जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके तहत जिले में रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। डीएम अनुज झा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यह फैसला लिया जा रहा है। अयोध्या में मौजूदा समय में 1000 से ज्यादा कोरोना के मरीज हो गए हैं। इसके चलते रात की सारी गतिविधियां प्रतिबंधित की जा रही हैं।

इसके साथ ही रेस्टोरेंट्स, होटलों में भी प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। वहां बैठकर कोई भी आदमी न नाश्ता कर सकेगा और न खाना खा सकेगा। केवल होटल और रेस्टोरेंट में पैकिंग की व्यवस्था जारी रहेगी।डीएम अनुज झा ने बताया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर भी कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। जो भी श्रद्धालु अयोध्या आएगा उसे अपनी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव दिखानी होगी, तभी मंदिरों में प्रवेश मिलेगा। दरअसल 21 अप्रैल को रामनवमी है, जिसको लेकर श्रद्धालु देश के कोने-कोने से अयोध्या पहुंचते हैं।

पिछले साल भी राम नवमी का मेला नहीं लग पाया था और इस बार भी राम नवमी का मेला नहीं लग रहा है। जिला प्रशासन के साथ-साथ अयोध्या के साधु-सतों ने भी अपील की है कि वे अपने घरों पर रहकर भगवान राम के प्रति श्रद्धा अर्पित करें। अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि सभी के चेहरे पर मास्क अनिवार्य रहेगा। बिना मास्क वाले का चालान किया जाएगा।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan