500 वर्षों के बाद पहली बार भगवान श्री रामलला जन्मोत्सव पर सोने का मुकुट को करेंगे धारण

Uncategorized UP Special News

अयोध्या (जनमत):- अयोध्या नगरी में 500 वर्षों के बाद पहली बार राम जन्मभूमि में विराजमान भगवान श्री रामलला जन्मोत्सव पर सोने का मुकुट को धारण करेंगे। यह मुकुट विशेष रूप से भगवान श्री राम विवाह के जन्मोत्सव के लिए भक्तों के द्वारा समर्पित किया गया था।आज रामनवमी पर भगवान श्री राम का जन्म कर्क लग्न में दोपहर 12 बजे हुआ था। तभी से भगवान राम का जन्मोत्सव चैत्र की नवमी तिथि को दोपहर 12 बजे मनाया जाता है।जन्मोत्सव के दौरान चारों भाइयों सहित सोने का मुकुट धारण कराया जाएगा। 1992 से लेकर अब तक रामलला चांदी के मुकुट में सोने की पॉलिश का मुकुट धारण करते रहे है।

लेकिन अब रामलला चारो भाई शुद्ध सोने का मुकुट धारण करने जा रहे है। यह मुकुट राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को किसी भक्त ने गोपनीय दान किया था। मुकुट व भगवान के भोग के लिए चांदी का थाल, कटोरी,चम्मच,गिलास की कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है । श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास का कहना है कि ट्रस्ट को किसी भक्त ने रामलला को पहनने के लिए सोने का मुकुट अर्पित किया है । भगवान राम को चारों भाइयों सहित यह सोने का मुकुट आज राम जन्मोत्सव के दिन नए वस्त्र पहना कर धारण करेंगे। आचार्य सतेंद्र दास का कहना है कि कोरोना संकट की घड़ी में भी रामलला का जन्मोत्सव वैसे ही मनाया जाएगा जैसे पहले मनाते रहे है।पूजा अर्चना,भोग राग में कोई परिवर्तन नही किया गया है।

राम जन्मोत्सव में भगवान राम को तीन तरह की पंजीरी का प्रसाद भोग लगाया जाएगा।पंचामृत से रामलला का स्नान कराया जाएगा।सजे बाद पेड़ा , फल,फलाहारी पकौड़ी से भगवान का भोग लगाया जाएगा।दोपहर 12 बजे भगवान को सरयू जल से स्नान कराएंगे, उंसके बाद इत्र का लेप भगवान के बाल रूप विग्रह पर लगाया जाएगा।फिर भगवान को नवीन वस्त्र धारण कराया जाएगा।नए वस्त्र के साथ भगवान राम चारो भाइयों सहित सोने का मुकुट धारण करेंगे।सजे बाद जन्म की अन्य वैदिक प्रक्रिया करेंगे।भगवान को पकवान का भोग लगाया जाएगा।जिसमे केसर युक्त खीर का भोग रहेगा।इस बार राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विशेष तरह का पैकेट छपवाया है जिसमे भोग का प्रसाद लोगो के यहां तक पहुचाया जाएगा। दुख इस बात का है कि कोरोना महामारी के चलते रामलला का प्रसाद श्रद्धालु तक मौके पर नही पहुचा पायेगा।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan