सीतापुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर मैं पैदा हुआ 3 सिर वाला बच्चा इस खबर से क्षेत्र में देखने वालों का लग गया जमावड़ा वहीं परिजनों का आरोप की जांच कराने पर कोई भी बात नहीं बताई गई डॉक्टरों के द्वारा| आपको बताते चलें पूरा मामला सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर का है जहां पर एक महिला ने 3 सिर वाला बच्चे को जन्म दिया महिला बिटान उम्र 32 पत्नी राम स्वरूप निवासी जगमालपुर|
वही महिला को रात्रि में करीब 2:00 बजे प्रसव पीड़ा होने पर आशा शीलू देवी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां पर उन्होंने एक 3 सिर वाले बच्चे को जन्म दिया इस संबंध में जब डॉ0 नीतीश वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि रामस्वरूप के पहले से दो बच्चे हैं तीसरा बच्चा यह था जो कि मृत पैदा हुआ| पीड़ित रामस्वरूप ने बताया कि सीतापुर के डॉक्टर रेनू महेश के हॉस्पिटल से अल्ट्रासाउंड कराया था जहां उन्होंने कोई बात नहीं बताई अल्ट्रासाउंड के बाद उनसे बच्चे में इस तरह की कमी होने के बाद छुपाई गई।