अंतर्जनपदीय वाहन चोर हुए “गिरफ्तार”…

Uncategorized

सिद्धार्थनगर (जनमत) :-  जनपदीय पुलिस को मिली बड़ी सफलता एस0ओ0जी0,सर्विसलान्स एव थाना सिद्धार्थनगर व थाना जोगिया उदयपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 05 अन्तर्राजिय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर गैंग का खुलासा करने में सफलता मिली है । पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर जनपद के सनई तिराहा से शोहरतगढ़ मार्ग पर धेनसा नानकार के पास अभियुक्तों की गिरफ्तारी उस समय हुई जब ओ वाहन चेकिंग के दौरान वाहन से सम्बंधित कागजात नही दिखा सके , बाद में कड़ाई से पूछ-ताछ में अभियुक्तों ने बताया कि कई जिले में जाकर किराए के मकान ले कर रहते, दिन में मोटरसाइकल से फेरी लगाकर कपड़े बेचते हुए रेकी करते थे बाद में सुनसान जगहों पर खड़ी गाडियो को एक विशेष प्रकार के पेचकस की सहायता से लाकतोड़ वाहनों को चुराकर मौका मिलने पर कागज व नम्बर प्लेट बदल कर अन्य प्रांतों में बेच देते थे ।

वहीँ पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 03 चार पहिया वाहन , 03 दो पहिया वाहन , 07 मोबाइल के साथ 01 315 बोर तमंचा 01 ज़िंदा कारतूस के साथ बरामद हुआ । वही गिरफ्तार अभियुक्तों में 02 विहार राज्य से और 03 उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी से है । इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर आवयश्क कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों के जनपद के विभिन्न थानों में 04 मुकदमे व अधिक जानकारी अन्य जनपदों व राज्यो से पता किया जा रहा तथा इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु 20 हजार नगद पुरस्कार दिया जा रहा ।गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा वाहन को किस प्रकार लॉक तोड़ कर चुराया जाता था इसका एक डेमो भी पुलिस लाइन पर दिखाया गया.