गोरखपुर (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र में अमटौरा गांव में दो दिन से चल रहे रास्ते के विवाद में मंगलवार को शिवधनी साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गीडा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा था। पीड़ित परिवार और गांव के लोगों का आरोप है कि घटना के पहले पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई थी, जिसके कारण यह घटना हुई। थानेदार ने भी मामले में चुप्पी साधे रखा।
इस मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे थे तभी किसी बात पर गीडा थाने पर तैनात इंस्पेक्टर राय ने कुछ कह दिया। इस पर पूर्व सांसद ने मौके पर ही इंस्पेक्टर को भला बुरा कहते हुए उन्हें लताड़ लगाइए, फटकार लगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
REPORT- AJEET SINGH…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…