सट्टा किंग मामा समेत 3 गिरफ्तार

सट्टा किंग मामा समेत 3 गिरफ्तार

Uncategorized

हरदोई(जनमत):- हरदोई में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर सट्टा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है।क्राइम ब्रांच ने सट्टा किंग कौशल गुप्ता मामा और उसके दो साथियों को धन्नूपुरवा मोहल्ले में एक पेंटर के घर से रंगे हाथ क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।अब तक चैन की नींद सो रही पुलिस के बदले अंदाज़ और एक्शन से सट्टा माफियाओं में खलबली मच गई है वहीं दो सट्टेबाज फरार हो गए है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

दरअसल शहर में इन दिनों एक गैंग खुलेआम मटका पर्ची सट्टे के अवैध काले कारोबार को संचालित करने में जुटा हैं।कुछ जिम्मेदारों की मेहरबानी से शहर में बीते 1 नवंबर से सट्टे के काले कारोबार का संचालन शुरू कर दिया है।सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए जैसे पुलिस चौकी बनाई हैं उसी तर्ज पर सट्टा चौकिया बनाकर अपने गुर्गों को क्षेत्र बांट दिया है,हर चौराहे,हर मोहल्ले में उसका गैंग सक्रिय है और सट्टे का काला कारोबार कर लोगों को लूटने में जुटा है।

यह सट्टेबाज नाबालिग स्कूली बच्चों को प्रलोभन देते हैं और उनसे सट्टे के कारोबार में पैसा भी लगवाते हैं।इनकी वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और गलत रास्ता अख्तियार कर अवैध कार्यों में लिप्त होती जा रही है।एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कौशल गुप्ता उर्फ मामा संदीप और शेषराम को गिरफ्तार किया गया है जबकि इसके दो साथी पप्पू व रमेश की तलाश की जा रही है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey