अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने चलाया “डंडा”…

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत) :- यूपी के प्रतापगढ़ जिले के  शहरी क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण पैदल चलना भी दूभर हो गया है। नासूर बन चुके अतिक्रमण पर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन का डंडा चला। इस अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका ईओ मुदित सिंह और सीओ सिटी खुद सड़क पर उतरे। प्रतापगढ़ जिला मेडिकल कालेज से चौक तक पैदल ही मार्च किया। सीओ अभय कुमार पाण्डेय साथ पुलिस ने मेडिकल कालेज   से चौक के बीच पुलिस लाइन- चौक के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण को खाली कराया। इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए फास्ट फूड और अन्य काउंटर सहित फल सब्जी के ठेले भी हटाए गए। पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों ने अपने सामान उठाकर वहां से खिसक जाना ही बेहतर समझा। पिछले कई माह से फल और सब्जियों की ठेले लगाकर जगह-जगह अतिक्रमण कर लिया गया था। जगह-जगह चाय-नाश्ता की दुकान भी खोल ली गई थी। अतिक्रमणकारियों को प्रशासन द्वारा कई बार चेताया भी गया। मगर कोई प्रभाव नही पड़ा।

इसी के तहत पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है। एसडीएम मोहन लाल  गुप्ता ने खुद अभियान की जायजा लिया है। ईओ नगर पालिका मुदित सिंह ने बताया कि अतिक्रमण के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। इससे सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है। कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत भी की गई। इन लोगों को पुलिस की ओर से चेतावनी भी जारी की गई थी। बावजूद नहीं हट रहे थे। इस वजह से यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर शहर के अन्य हिस्सों से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने जेसीबी मशीन से सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों के बने अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया।जिला प्रशासन की ओर से माइकिग कराकर लोगों को चेतावनी भी दी गई थी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- VIKAS GUPTA…