अमानवीय ढंग से गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं ने न्याय कार्य का किया बहिष्कार

UP Special News

प्रतापगढ़/जनमत 07 अक्टूबर 2024। जनपद के लालगंज तहसील में संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह व पूर्व अध्यक्ष राव वीरेंद्र सिंह की हुई अमानवीय ढंग से गिरफ्तारी को लेकर लालगंज तहसील में चौथे दिन भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य करने से वहिष्कार किया और साथी अधिवक्ताओं के साथ भारी संख्या में उपस्थित होकर नाराजगी व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में घूम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा भी लगाया। एसडीएम लालगंज को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासनिक अमला की निंदा की है। वहीं CO लालगंज व SHO लालगंज की कार्यशैली पर नाराजगी भी व्यक्ति की है। घर से गिरफ्तारी होने के बावजूद भी दूर गांव से गलत तरीके से दिखाई गई एवं गिरफ्तारी होने पर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर अधिवक्ताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास करने समेत विभिन्न मामले को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। पूरे मामले की गहनता से जांच कराने की मांग उठाई गई है।

REPORTED BY – VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR